More
    HomeHindi Newsहर बड़े खिलाड़ी के 100वे टेस्ट में यह अंपायर रहता है...

    हर बड़े खिलाड़ी के 100वे टेस्ट में यह अंपायर रहता है मौजूद, जुड़ रहा गजब का संयोग

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कल से धर्मशाला के मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है। कल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच भी क्राइस्चर्च मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच भी शुरू होना है। केन विलियमसन कल अपना 100वा टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे तो अंपायरिंग नितिन मेनन करते हुए दिखाई देंगे। और नितिन मेनन के साथ एक गजब का संयोग भी जुड़ रहा है।

    रुट, कोहली, स्मिथ, के बाद अब विलियमसन के 100वे टेस्ट मैच में भी अंपायरिंग करेंगे नितिन मेनन

    आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर नितिन मेनन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के 100 टेस्ट मैच में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली स्टीव स्मिथ ने जब अपना 100वा टेस्ट मैच खेला था तब भी अंपायरिंग नितिन मेनन ने ही की थी और अब मौका केन विलियमसन का है। केन विलियमसन जब अपना 100वा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे तो उस मुकाबले में अंपायरिंग नितिन मेनन ही कर रहे हैं तो एक गजब का सहयोग नितिन मेनन के साथ जुड़ गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments