More
    HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा: हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की बैठक में 2352 करोड़ की...

    हरियाणा: हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की बैठक में 2352 करोड़ की मंजूरी

    दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19 से डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास केएमपी लिंक तक एलिवेटिड रोड का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की बैठक में इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 163 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) और हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में कुल 2352 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रेक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। इस मंजूरी से सरकार के कामकाज में तेजी आएगी और आचार संहिता लगने के बाद भी विकास और अन्य कार्य नहीं रुकेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments