बिहार के पटना में आयोजित जन विश्वास रैली के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच स्थल पर पहुंच गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी सहित अन्य नेता मौजूद हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पटना पहुंचने वाले हैं। गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की पहली रैली पटना में हुई थी, लेकिन बाद में नीतीश कुमार अलग हो गए।