ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त शानदार फार्म में चल रही थी लेकिन सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम थी और एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया कि क्यों ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट मैच की चैंपियन टीम है क्योंकि न्यूजीलैंड के टीम को उन्हीं के घर में जाकर ऑस्ट्रेलिया ने माता दी है
साल 2011 से ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में नहीं हरा पाई है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच हमेशा ही एक कड़ी टक्कर देखने मिलती है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो साल 2011 में आखिरी बार न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को होबार्ट टेस्ट में हराया था। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने लगातार न्यूजीलैंड की टीम को हराया है। 1993 से अगर टेस्ट आंकड़े देखे जाए तो न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ दो बार ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को हरा सकी है।
साल 1993 से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 35 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं इन 35 टेस्ट मुकाबले में 25 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं दो टेस्ट मुकाबले सिर्फ न्यूजीलैंड के टीम जीत पाई है और आठ मुकाबले ड्रॉ रहे हैं