भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है। पांचवें टेस्ट मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल रजत पाटीदार को लेकर है। पाटीदार ने अब तक तीन टेस्ट मैच की 6 पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए हैं और उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि रजत पाटीदार को एक और मौका देने के पक्ष में बीसीसीआई दिखाई दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रजत पाटीदार को पांचवें टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि रजत पाटीदार में जो टैलेंट है उसे देखते हुए बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट पर पाटीदार को एक और मौका देने के हक में है यह जानते हुए भी की रजत पाटीदार ने छह पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए हैं
पाटीदार की बात की जाए तो रजत पाटीदार को शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में मौका दिया गया था। लेकिन पाटीदार इस टेस्ट सीरीज में फेल होते ही नजर आए हैं और हर बार रजत पाटीदार को स्पिनर ने आउट किया है।