ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच इस वक्त पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कुछ खास नहीं कर सके। पहली पारी में स्मिथ 31 रन बनाकर आउट हुए थे। तो दूसरी पारी में स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल सके और टिम साऊदी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
लगातार नीचे गिर रहा स्टीव स्मिथ का टेस्ट औसत
ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ काफी लंबे समय से बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर उन्होंने नाबाद 91 रन बनाए थे। अगर उसको छोड़ दिया जाए तो स्टीव स्मिथ के बल्ले से एक अर्धशतक तक भी नहीं निकल पा रहा है।
60.05 से 57.53 पर आ गया टेस्ट औसत
ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का जून 2023 में टेस्ट और 7.005 था जो अब गिरकर 57.53 पर आ गया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टीव स्मिथ का लगातार प्रदर्शन नीचे आ रहा है और उनका औसत भी गिर रहा है