ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने कमाल कर दिया है। कैमरन ग्रीन ने नाबाद 174 रनों की पारी खेली और अपनी इस पारी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बना दिए। कैमरन ग्रीन ने जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 10वे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की।
267 रनों पर गिरा था ऑस्ट्रेलिया का 9वा विकेट, उसके बाद मचाया तूफान
इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट 267 रनों पर गिर गए थे। उसके बाद कैमरन ग्रीन ने हेजलवुड के साथ मिलकर 116 रनों की साझेदारी निभाई जिसमें हेजलवुड ने 22 रनों का योगदान दिया। इस साझेदारी में कैमरन ग्रीन ने 83 रन बनाए।
आपको बता दें कैमरन ग्रीन की इस पारी की ही बदौलत आस्ट्रेलिया ने 383 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। उसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को 179 रनों पर समेट भी दिया।