उच्चतम न्यायालय ने यूजीसी (UGC) रेगुलेशन 2026 के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है। अगले आदेश तक 2012 वाले पुराने नियम ही प्रभावी रहेंगे। नए नियमों के दुरुपयोग की आशंका है। नए नियमों (नियम 3c) में भेदभाव के संरक्षण को केवल SC, ST और OBC तक सीमित रखा था, जिसे सवर्ण छात्रों के साथ भेदभाव माना गया। 19 मार्च तक जवाब मांगा है।
UGC रेगुलेशन 2026 के क्रियान्वयन पर रोक, SC ने 19 मार्च तक मांगा जवाब
RELATED ARTICLES


