More
    HomeHindi NewsUnder-19 World Cup: भारत ने टॉस जीता, USA के खिलाफ घातक गेंदबाजी

    Under-19 World Cup: भारत ने टॉस जीता, USA के खिलाफ घातक गेंदबाजी

    जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेले जा रहे Under-19 World Cup 2026 के पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अमेरिका (USA) के खिलाफ घातक शुरुआत की है। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे गेंदबाजों ने अब तक पूरी तरह सही साबित किया है।

    दोपहर 2:18 PM तक अमेरिका का स्कोर: 39/5 (16 ओवर)

    • हेनिल पटेल का कहर: भारतीय तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने शानदार स्पैल डालते हुए अमेरिका के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने 12वें ओवर में दो विकेट चटकाए—दूसरी गेंद पर अमेरिकी कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव (0) को बोल्ड किया और आखिरी गेंद पर अर्जुन महेश (16) का विकेट लिया।
    • अन्य विकेट: हेनिल ने ही ओपनर अमरिंदर गिल (1) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी, जबकि साहिल गर्ग (10) को दीपेश देवेंद्रन ने पवेलियन भेजा।
    • ऐतिहासिक पल: इस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

    फिलहाल अदनित झांब और अमोघ अरापेल्ली क्रीज पर हैं। भारतीय टीम अपनी कसी हुई गेंदबाजी से अमेरिका पर पूरी तरह हावी नजर आ रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments