More
    HomeHindi News300+ चेज में कोहली का 'विराट' अवतार, जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने के...

    300+ चेज में कोहली का ‘विराट’ अवतार, जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

    न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें ‘चेज मास्टर’ क्यों कहा जाता है। 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने न केवल भारत को जीत की दहलीज पर पहुँचाया, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। जब लक्ष्य 300 रनों से ऊपर का होता है, तो कोहली का बल्ला आग उगलता है। उनके ताज़ा आंकड़े किसी भी बल्लेबाज के लिए सपने जैसे हैं:

    • अविश्वसनीय औसत: वनडे क्रिकेट में 300+ रनों के सफल चेज के दौरान कोहली का औसत 121.22 का है।
    • स्ट्राइक रेट: इस दौरान उन्होंने 125.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
    • शतकों की झड़ी: 300+ के सफल चेज में कोहली के नाम 7 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं।
    • टीम इंडिया का रिकॉर्ड: भारत अब वनडे इतिहास में 20 बार 300+ का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

    जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

    इस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने जाने के साथ ही विराट कोहली श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या के एक बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुँच गए हैं।

    खिलाड़ीवनडे प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) अवॉर्ड्स
    सचिन तेंदुलकर62
    सनथ जयसूर्या48
    विराट कोहली45

    कोहली अब जयसूर्या के 48 अवॉर्ड्स के रिकॉर्ड से मात्र 3 कदम दूर हैं। वहीं, अगर सभी अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी20) की बात करें, तो कोहली 71 अवॉर्ड्स के साथ सचिन तेंदुलकर (76) के वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे मजबूती से डटे हैं।


    28,000 अंतरराष्ट्रीय रन: सबसे तेज सफर

    इसी पारी के दौरान कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन भी पूरे किए। उन्होंने यह मुकाम अपनी 624वीं पारी में हासिल किया, जो सचिन तेंदुलकर (644 पारी) से 20 पारियां कम है। वह कुमार संगकारा (28,016 रन) को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

    जब कोहली से उनके ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड्स की संख्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “सच कहूं तो मुझे कोई अंदाजा नहीं है। मैं अपनी सारी ट्रॉफियां गुरुग्राम में अपनी मां को भेज देता हूं, उन्हें इन्हें संभाल कर रखना पसंद है।”

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments