लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उनकी ‘डबल इंजन’ सरकारों पर तीखा प्रहार किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर किए गए एक लंबे पोस्ट में राहुल गांधी ने भाजपा को “भ्रष्ट जनता पार्टी” करार देते हुए आरोप लगाया कि इनके शासन में आम जनता की जिंदगी तबाही की कगार पर है।
राहुल गांधी के प्रमुख आरोप
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग और प्रशासनिक विफलताओं को लेकर सिलसिलेवार उदाहरण दिए:
- उन्होंने उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए पूछा कि आखिर सत्ता का संरक्षण किस वीआईपी को बचा रहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड का हवाला देकर अपराधियों को सरकारी संरक्षण मिलने का आरोप लगाया।
- इंदौर में जहरीला पानी पीने से हुई मौतों और दिल्ली-गुजरात-हरियाणा में दूषित पानी की सप्लाई को लेकर उन्होंने सरकार को घेरा। राहुल ने कहा कि खांसी के सिरप से बच्चों की मौत और अस्पतालों में नवजातों को चूहों द्वारा काटा जाना “लापरवाही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की सीधी मार” है।
- राहुल ने पुलों के गिरने, सड़कों के धंसने और लगातार हो रहे रेल हादसों पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार इन घटनाओं के बाद केवल ‘फोटो-ऑप’ और मुआवजे की औपचारिकता तक सीमित रहती है।
- उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियां केवल अरबपतियों के स्वार्थ के लिए हैं। राजस्थान की अरावली पहाड़ियों और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नियमों को रौंदकर जंगल उजाड़े जा रहे हैं।
“वसूली-तंत्र” का आरोप
राहुल गांधी ने निष्कर्ष निकालते हुए कहा कि भाजपा के सिस्टम में गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग की जिंदगी महज एक “आंकड़ा” बनकर रह गई है। उन्होंने भाजपा शासित राज्यों के विकास को असल में एक “वसूली-तंत्र” बताया, जहाँ आम नागरिक बीमारियों, प्रदूषण और आपदाओं के बीच रहने को मजबूर है।


