More
    HomeHindi Newsबंगाल में 'जंगलराज', अपराधियों को मिलता है संरक्षण, PM मोदी ने कोलकाता...

    बंगाल में ‘जंगलराज’, अपराधियों को मिलता है संरक्षण, PM मोदी ने कोलकाता से वर्चुअली किया संबोधित

    पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ में मौसम ने खलल डाला, लेकिन इसके बावजूद पीएम ने कोलकाता से वर्चुअली जुड़कर जनसभा को संबोधित किया। भारी कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण ताहेरपुर में उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी थी। वर्चुअल संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि “बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा।

    पीएम ने आरोप लगाया कि बंगाल में भ्रष्टाचार, लूट और डराने-धमकाने की राजनीति ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं। उन्होंने राज्य में चल रहे चुनावी मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ही लोगों की आखिरी उम्मीद है।

    पीएम मोदी ने 3,200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें NH-34 के बरजगुलि-कृष्णानगर खंड का चौड़ीकरण शामिल है, जिससे कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच यात्रा का समय 2 घंटे कम हो जाएगा। रैली स्थल (ताहेरपुर) मतुआ समुदाय का गढ़ माना जाता है। पीएम ने इस क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देने की बात कही। पीएम ने कहा कि बंगाल का युवा विकास चाहता है, न कि वह ‘जंगलराज’ जहां अपराधियों को संरक्षण मिलता है।

    क्या हुआ था ताहेरपुर में?

    आज सुबह प्रधानमंत्री कोलकाता पहुंचे और हेलीकॉप्टर से ताहेरपुर के लिए रवाना हुए। ताहेरपुर हेलीपैड पर सघन कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी। हेलीकॉप्टर ने काफी देर तक हवा में चक्कर काटा, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग की स्थिति न देख पायलट उसे वापस कोलकाता एयरपोर्ट ले गए। इसके बाद पीएम ने देरी न करते हुए डिजिटल माध्यम से लोगों से जुड़ने का फैसला किया।


    बंगाल के इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री आज ही असम के गुवाहाटी रवाना होंगे, जहां वे नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन और एक उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments