अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक निर्णायक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने विश्व कप 2024 के बाद से अपना दबदबा बरकरार रखते हुए लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीतने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत धमाकेदार रही:
- संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा: चोटिल शुभमन गिल की जगह आए संजू सैमसन (37 रन) और अभिषेक शर्मा (34 रन) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 5.4 ओवर में 63 रन जोड़कर मजबूत नींव रखी।
- हार्दिक और तिलक का तूफान: मध्यक्रम में तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हार्दिक पांड्या ने महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 पचासा है। उन्होंने 25 गेंदों में 63 रनों की आतिशी पारी खेली।
- तिलक वर्मा की निरंतरता: तिलक वर्मा ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 42 गेंदों में 73 रन बनाए। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी हुई।
दक्षिण अफ्रीका की चुनौती और भारतीय गेंदबाजी
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत शानदार रही। क्विंटन डिकॉक (65 रन) और रीजा हेंड्रिक्स के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। एक समय दक्षिण अफ्रीका 10 ओवर में 118/1 के स्कोर पर बेहद मजबूत स्थिति में था, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच का पासा पलट दिया।
- जसप्रीत बुमराह का जादू: बुमराह ने घातक यॉर्कर पर डिकॉक का कैच खुद लपककर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 4 ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन दिए और 2 विकेट झटके।
- वरुण चक्रवर्ती की फिरकी: वरुण चक्रवर्ती ने बीच के ओवरों में दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। उन्होंने 53 रन जरूर दिए, लेकिन 4 महत्वपूर्ण विकेट निकालकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी और 30 रनों से मैच हार गई।
लगातार सातवीं सीरीज जीत का कीर्तिमान
भारत के लिए यह जीत कई मायनों में खास है। 2023 के अंत से टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में अजेय बनी हुई है। विश्व चैंपियन बनने के बाद भारत ने एशिया कप सहित लगातार सातवीं टी20 द्विपक्षीय सीरीज जीती है। तिलक वर्मा सीरीज में सबसे ज्यादा रन (187) बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 10 विकेट चटकाए।
भारतीय टीम अब जनवरी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी अगली टी20 सीरीज खेलेगी, जो फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अंतिम तैयारी होगी।


