जापान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शुक्रवार (भारतीय समयानुसार) सुबह 6.7 तीव्रता का तेज भूकंप आया। इस सप्ताह आए एक और बड़े भूकंप के बाद लगे इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने तुरंत होक्काइडो और तोहोकू क्षेत्रों के उत्तरी प्रशांत तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है।
जापान: 6.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
RELATED ARTICLES


