More
    HomeHindi NewsIND vs SA : कटक टी20 से पहले शुभमन गिल की वापसी,...

    IND vs SA : कटक टी20 से पहले शुभमन गिल की वापसी, फिटनेस टेस्ट पास किया

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली 5 मैचों की रोमांचक T20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। उप-कप्तान शुभमन गिल चोट से उबरकर पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्होंने कटक में होने वाले पहले मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम स्क्वॉड को जॉइन कर लिया है।

    रविवार, 7 दिसंबर को शुभमन गिल ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुँचे और तुरंत टीम मैनेजमेंट के साथ कटक रवाना हो गए, जहाँ 9 दिसंबर को पहला टी20 मैच खेला जाना है। उनकी वापसी की पुष्टि एक वीडियो के सामने आने से भी हुई है, जिसमें उन्हें टीम इंडिया के साथियों के साथ देखा गया।

    चोट से उबरने का सफर

    गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में अकड़न की गंभीर चोट लगी थी। इस चोट के कारण उन्हें दूसरे टेस्ट और उसके बाद हुई पूरी तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर रहना पड़ा था।

    • चोट के बाद उन्हें बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) भेजा गया था, जहाँ उन्होंने कड़ी निगरानी में रिहैब पूरा किया। CoE की मेडिकल टीम द्वारा फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद ही उन्हें T20I सीरीज के लिए हरी झंडी दी गई।
    • हेड कोच गौतम गंभीर ने विशाखापत्तनम में आखिरी वनडे के बाद ही पुष्टि कर दी थी कि गिल पूरी तरह फिट हैं और टीम के लिए खेलने को उत्सुक हैं।

    गिल की वापसी से मिली टॉप ऑर्डर को मजबूती

    शुभमन गिल की वापसी से टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को बड़ी मजबूती मिलेगी। गिल को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान भी बनाया गया है। वह टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए 33 मैचों में 837 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।

    वह कटक में टीम को एक मजबूत शुरुआत देने की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस सीरीज में गिल के अलावा लंबे समय बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

    IND vs SA T20I सीरीज का शेड्यूल

    पांच मैचों की यह सीरीज 9 दिसंबर को शुरू होगी और 19 दिसंबर तक चलेगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे:

    मैचतारीखस्थान
    पहला टी20I9 दिसंबरकटक (बाराबती स्टेडियम)
    दूसरा टी20I11 दिसंबरचंडीगढ़
    तीसरा टी20I14 दिसंबरधर्मशाला
    चौथा टी20I17 दिसंबरलखनऊ
    पाँचवाँ टी20I19 दिसंबरअहमदाबाद
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments