More
    HomeHindi NewsEntertainmentबेटी वामिका संग लंच पर निकले कोहली,लोग पूछे अकाय कहाँ हैं ?

    बेटी वामिका संग लंच पर निकले कोहली,लोग पूछे अकाय कहाँ हैं ?

    बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और क्रिकेट की दुनिया के किंग विराट के घर एक और नन्हा मेहमान आ चुका है। हालही में इस कपल ने अपने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम अकाय रखा गया है। वहीँ अब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीरें में विराट कोहली अपनी बेटी वामिका संग फुर्सत के पल बिताते नजर आ रहे हैं।

    दरअसल विराट कोहली अपनी बेटी वामिका के साथ लंदन में लंच पर गए थे। इस दौरान की फोटो अब सामने आ गई है। इसमें वामिका का चेहरा तो नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन वो फिर भी काफी प्यारी लग रही है। एक यूजर ने लिखा ‘कितनी बड़ी हो गई है। वहीं दूसरे ने लिखा ‘ये तो छोटी अनुष्का है। एक अन्य ने लिखा अकाय और अनुष्का कहां है।

    बता दें कि लोग इस तस्वीर पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं.बता दें अकाय से पहले अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका को 11 जनवरी 2021 को जन्म दिया था। बता दें कि वामिका इतनी कम उम्र में भी काफी पॉपुलर है। वैसे तो अनुष्का और विराट ने बेटी का चेहरा अबतक नहीं दिखाया है। लेकिन बार वामिका की फोटोज लीक हो चुकी है। वहीँ इस कपल के साथ बच्ची को भी फैंस का भरपूर प्यार मिलता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments