More
    HomeHindi NewsCrimeISI ने भेजा था हथियारों का जखीरा, गैंगस्टरों को सप्लाई होने थे...

    ISI ने भेजा था हथियारों का जखीरा, गैंगस्टरों को सप्लाई होने थे तुर्किये-चीन निर्मित हथियार

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं, जो पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए भारत भेजे गए थे। इन हथियारों की खेप देश के कुख्यात गैंगस्टरों को सप्लाई की जानी थी। आरोपियों की पहचान अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन के रूप में हुई है।

    ​ISI से जुड़ा नेटवर्क और गिरफ्तारी

    ​पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि इस मॉड्यूल के तार सीधे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़े हुए हैं। यह गिरोह पाकिस्तान के रास्ते तुर्किये और चीन में बने हाई-एंड पिस्टल भारत में सप्लाई कर रहा था।

    ​तुर्किये-चीन निर्मित हाई-टेक वेपन्स

    ​बरामद हथियारों में तुर्किये और चीन में बने हाई-टेक वेपन्स शामिल हैं। जब्त किए गए जखीरे में 10 विदेशी महंगी सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौलें और 92 जिंदा कारतूस शामिल हैं।

    ​विशेष रूप से, तुर्किये में बनी PX-5.7 पिस्टल और चीन में बनी PX-3 पिस्टल बरामद की गई हैं। PX-5.7 पिस्टल एक हाई-एंड हथियार है, जिसे आमतौर पर स्पेशल फोर्स इस्तेमाल करती है, जो इस तस्करी की गंभीरता को दर्शाता है।

    ​🔪 गैंगस्टरों को सप्लाई की थी योजना

    ​पुलिस के अनुसार, हथियारों की यह बड़ी खेप पंजाब के रास्ते भारत लाई गई थी और इसे दिल्ली के रोहिणी इलाके से बरामद किया गया। यह हथियार कुख्यात गैंगस्टरों के गिरोहों जैसे लॉरेंस बिश्नोई, बमबीहा, गोगी और हिमांशु भाऊ गैंग तक सप्लाई किए जाने थे। इस सफल ऑपरेशन से देश में सक्रिय अपराधी नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments