मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में भारत में जन्मी पहली मादा चीता ‘मुखी’ ने पाँच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। नामीबिया से लाई गई ज्वाला चीता द्वारा मार्च 2023 में जन्मी मुखी अब लगभग 33 माह (दो साल आठ माह) की है। भारत में जन्मे चीते का यह सफल प्रजनन प्रोजेक्ट चीता के लिए बड़ी उपलब्धि है।
कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘मुखी’ ने दिया पाँच शावकों को जन्म
RELATED ARTICLES


