More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsराजिम कुंभ कल्प की लौटी भव्यता.. सीएम विष्णु देव साय ने निभाया...

    राजिम कुंभ कल्प की लौटी भव्यता.. सीएम विष्णु देव साय ने निभाया वादा

    राजिम कुंभ कल्प-2024 का आयोजन इस बार भव्यता से हो रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 7 जनवरी को राजिम भक्तिन माता जयंती के अवसर पर कहा था कि राजिम कुंभ की भव्यता पुन: लौटेगी। देशभर से साधु-संत इसमें शामिल होने आएंगे। मुख्यमंत्री विशेष पहल से राजिम कुंभ की वैभवता पुन: लौट आई है। संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की निगरानी में राजिम कुंभ कल्प-2024 हो रहा है। इस बार भगवान श्रीराम को समर्पित करते हुए पूरे कुंभ की संरचना श्रीराम की थीम पर आधारित है। कुंभ मेला परिसर में जगह-जगह भगवान श्रीराम और उनके आराध्य भगवान सदाशिव की प्रतिमाएं रंगोली और कट-आउट जगह-जगह नजर आने लगी है। इससे पूरा राजिम राममय नजर आ रहा है। स्थानीय लोक मंच के कलाकार सहित राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की गायिकी में भी राम रस बरसता हुआ नजर आ रहा है।
    हजारों लोगों को मिल रहा नि:शुल्क भोजन
    राजिम कुंभ मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियाँ न हो, इसका पूरा ख्याल सरकार की ओर से रखा गया है। राजिम मेला पहुंचने के लिए रायपुर, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद चारों जिलों के विभिन्न क्षेत्रों से बसों की सुविधा रखी गई है। मेले में आए सभी श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था रखी गई है। शांति साहू और उनके सहयोगी कलाकारों ने भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। गायिका ऐश्वर्या साहू द्वारा गाया भजन वीर हनुमाना को श्रोताओं ने काफी पसंद किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments