बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना में एनडीए (NDA) को मिलती प्रचंड बढ़त के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने जहां चुनाव प्रक्रिया और लोकतंत्र पर गंभीर सवाल उठाए हैं, वहीं बीजेपी नेताओं ने इस जीत को प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के प्रति जनता के विश्वास की जीत बताया है।
कांग्रेस: “लोकतंत्र खतरे में, चुनाव आयोग साथ दे रहा”
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने चुनाव परिणाम को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा, “लोकतंत्र खतरे में है। जो हालात हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में बने हैं, वही हालात यहां बने हैं। गहलोत ने आरोप लगाया कि “जिस प्रकार से ये धन बल का प्रयोग करते हैं, लोग कल्पना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने सीधे तौर पर चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा, “चुनाव आयोग इनका साथ दे रहा है। अगर निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं तो वह वोट चोरी है।” उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव चलते हुए 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए गए, और पूछा कि “चुनाव आयोग को क्या हो गया है?
बीजेपी: “विश्वास और अरदास की जीत”
एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की नीतियों पर मुहर लगने की बात कही:-
- मनोज तिवारी (भाजपा सांसद, दिल्ली):
- उन्होंने इस जीत को ‘विश्वास की जीत’ बताते हुए कहा, “इस जीत का कारण एकमात्र मोदी-नीतीश में बिहार की जनता का विश्वास है।”
- उन्होंने भावनात्मक अंदाज में कहा, “ये जीत है विश्वास की, मोदी-नीतीश से आस की, जो बुझी है उस विशेष प्यास की, ये जीत है बिहारियों के अरदास की…”
- उन्होंने एनडीए को ‘बिहार के पांडव’ बताते हुए 5 दलों के गठबंधन को ‘अद्भुत’ करार दिया।
- वी.डी. शर्मा (भाजपा सांसद, मध्य प्रदेश):
- उन्होंने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया। “बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास और गरीब कल्याण पर यह प्रचंड बहुमत दिया है।”
- सतीश पूनिया (भाजपा नेता, हरियाणा):
- उन्होंने स्पष्ट बहुमत का दावा करते हुए कहा कि यह जनादेश बिहार में कानून-व्यवस्था की दुरुस्ती और बुनियादी विकास के लिए है।
- “जनता ने जंगलराज को नकारा और जनता ने प्रधानमंत्री मोदी-नीतीश कुमार को भरोसा दिया है…”
- राम कृपाल यादव (भाजपा उम्मीदवार, दानापुर):
- उन्होंने कहा, “अभी तक जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें बिहार की जनता ने एनडीए को पूरा समर्थन और आशीर्वाद दिया है और हम बंपर जीत की ओर हैं।”


