More
    HomeHindi NewsCrimeहाफिज सईद की आतंकी साजिश का भंडाफोड़: अहमदाबाद और फरीदाबाद से मिला...

    हाफिज सईद की आतंकी साजिश का भंडाफोड़: अहमदाबाद और फरीदाबाद से मिला विस्फोटक

    पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सरगना हाफिज सईद द्वारा भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश रचने का भंडाफोड़ हुआ है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस साजिश को नाकाम करते हुए देश के दो अलग-अलग हिस्सों से भारी मात्रा में विस्फोटक और केमिकल बरामद किए हैं। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस और गुजरात एटीएस (ATS) की टीमों ने मिलकर की है।

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद के धौज इलाके में एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।

    • इस बड़ी आतंकी साजिश का मास्टरमाइंड 2008 मुंबई हमलों का मुख्य आरोपी और लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद बताया जा रहा है।
    • आतंकियों की योजना इस अमोनियम नाइट्रेट और केमिकल का इस्तेमाल करके देश के प्रमुख शहरों में एक साथ बड़े विस्फोट और संभावित रूप से रासायनिक हमले करने की थी।
    • कुछ खुफिया जानकारी के अनुसार, हाफिज सईद अब बांग्लादेश के रास्ते भी भारत पर हमले की योजना बना रहा है और युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग दे रहा है।

    जांच एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि इतनी भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक डॉक्टर के घर तक कैसे पहुंचाए गए और देश के भीतर इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments