More
    HomeHindi Newsट्रंप के भाषण की एडिटिंग पर विवाद.. BBC के DG और न्यूज...

    ट्रंप के भाषण की एडिटिंग पर विवाद.. BBC के DG और न्यूज सीईओ का इस्तीफा

    ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज सीईओ डेबोरा टर्नेस ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफ़ा बीबीसी पैनोरमा डॉक्यूमेंट्री में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण को एडिट करके दर्शकों को गुमराह करने के आरोपों के बाद हुआ है।

    इस्तीफे का कारण और डेवी का बयान

    बीबीसी को 6 जनवरी 2021 को वॉशिंगटन में कैपिटल हिल (संसद परिसर) पर प्रदर्शनकारियों के धावा बोलने से पहले ट्रंप की ओर से दिए गए भाषण को संपादित करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा था।

    इस्तीफे के अपने बयान में टिम डेवी ने स्वीकार किया कि “निश्चित ही कुछ गलतियाँ हुई हैं।” उन्होंने आगे कहा कि डायरेक्टर जनरल होने के नाते इसकी पूरी जिम्मेदारी मुझे लेनी होगी। डेवी और डेबोरा टर्नेस ने रविवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की।

    क्या है पूरा मामला?

    द टेलीग्राफ द्वारा प्रकाशित बीबीसी के एक लीक हुए आंतरिक ज्ञापन के अनुसार, पैनोरमा कार्यक्रम ने अमेरिकी राष्ट्रपति के भाषण के दो हिस्सों को इस तरह एडिट किया था कि ऐसा लगे कि वह जनवरी 2021 में कैपिटल हिल दंगे को स्पष्ट रूप से प्रोत्साहित कर रहे थे। इस एडिटिंग के सामने आने के बाद बीबीसी की आलोचना शुरू हो गई, जिसके चलते ये इस्तीफे हुए।

    टिम डेवी और डेबोरा टर्नेस का कार्यकाल

    • टिम डेवी ने 20 साल तक बीबीसी में काम करने के बाद इस्तीफा दिया है। उन्होंने सितंबर 2020 में लॉर्ड टोनी हॉल के बाद महानिदेशक का पद संभाला था। उन्हें अपने कार्यकाल में कई संकटों का सामना करना पड़ा।
    • डेबोरा टर्नेस ने विवाद के बाद रविवार को इस्तीफा दिया। उन्होंने सितंबर 2022 में बीबीसी न्यूज एंड करंट अफेयर्स की सीईओ का पद संभाला था। इससे पहले वह आईटीएन की सीईओ थीं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments