More
    HomeHindi NewsBihar Newsबिहार चुनाव: BJP ने कहा-राहुल की होगी 'एक्चुअल विदाई', लालू-तेजस्वी पर भी...

    बिहार चुनाव: BJP ने कहा-राहुल की होगी ‘एक्चुअल विदाई’, लालू-तेजस्वी पर भी निशाना

    बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी गठबंधन (महागठबंधन) और उनके शीर्ष नेताओं, राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर तीखे हमले किए हैं।

    ​गिरिराज सिंह का राहुल पर हमला

    ​पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बिहार के कांग्रेस उम्मीदवारों का चयन “वर्चुअल” तरीके से किया। ​सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा, “इस बार यहां की जनता उनको एक्चुअल विदा करके भेज देगी…”

    ​महिलाओं का ‘जंगलराज’ को नकारना

    ​उन्होंने दावा किया कि बिहार की महिलाओं का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बना हुआ है। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में यह ‘परिवर्तन’ है कि महागठबंधन के ‘कट्टा’ और ‘जंगलराज’ को यहां की महिलाओं ने पूरी तरह से नकार दिया है। उनका इशारा राजद के शासनकाल को लेकर था, जिसे अक्सर जंगलराज कहकर निशाना बनाया जाता है।

    ​विजय सिन्हा ने लालू की ‘राष्ट्रीय अध्यक्षी’ पर सवाल उठाए

    ​सीतामढ़ी में, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयानों पर पलटवार किया।​सिन्हा ने सीधे लालू यादव की राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निरंतरता पर सवाल उठाते हुए कहा:​“राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद क्यों नहीं बदलता? एक ही सजायाफ्ता व्यक्ति राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालों से बने हुए हैं उसको बदलने की जरूरत नहीं है? उस तवे की रोटी जो नहीं बदल सकते वैसे व्यक्ति से बिहार को मुक्त करने की जरूरत है।”

    ​💼 रोजगार और निवेशक का मुद्दा

    ​विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि जब तक लालू यादव और तेजस्वी यादव जैसे लोग राजनीति में हावी रहेंगे, तब तक बिहार में बाहर से निवेशक नहीं आएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे माहौल में बिहार के नौजवानों को रोजगार के अवसर कम मिलेंगे। सिन्हा का बयान, राजद शासन पर परिवारवाद और निवेश-विरोधी माहौल बनाने के आरोपों को दोहराता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments