More
    HomeHindi NewsEntertainment'हक' को मिली तारीफ पर कमाई धीमी; 'जटाधरा' का हुआ बुरा हाल

    ‘हक’ को मिली तारीफ पर कमाई धीमी; ‘जटाधरा’ का हुआ बुरा हाल

    शुक्रवार को रिलीज़ हुईं दो प्रमुख फिल्में—यामी गौतम धर और इमरान हाशमी की ‘हक’ और सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर थ्रिलर ‘जटाधरा’—बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हैं। सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी, तीन तलाक पर ऐतिहासिक शाहबानो केस पर आधारित फिल्म ‘हक’ को समीक्षकों से बेहतरीन तारीफें मिली हैं, लेकिन पहले दिन दर्शकों ने सिनेमाघरों से दूरी बनाए रखी।

    Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन देश भर में ₹1.65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। शुक्रवार को शोज में औसतन केवल 9.97% सीटों पर ही दर्शक दिखे। यानी, लगभग हर शो में 100 में से 90 सीटें खाली रहीं। अच्छी बात यह है कि फिल्म को ‘वर्ड ऑफ माउथ’ (Word of Mouth) का फायदा मिल रहा है। यदि वीकेंड में कमाई में उछाल आता है, तो ₹35 करोड़ के कथित बजट वाली यह फिल्म आगे मजबूत पकड़ बना सकती है।

    जटाधरा’ (Jatadhara) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू अभिनीत सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर ‘जटाधरा’ का हाल पहले दिन और भी बुरा रहा। तेलुगू और हिंदी, दो भाषाओं में रिलीज के बावजूद यह लाखों में सिमट गई। ओपनिंग डे कलेक्शन तेलुगू: ₹75 लाख, हिंदी: ₹20 लाख, कुल कलेक्शन: ₹95 लाख हुआ।

    फिल्म को गहरी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि समीक्षकों और दर्शकों दोनों को यह पसंद नहीं आई है।₹70 करोड़ के ऊंचे बजट वाली इस फिल्म के लिए एकमात्र सहारा सुधीर बाबू की तेलुगू फैन फॉलोइंग है, क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शिरोडकर की एक्टिंग को दर्शकों ने नकार दिया है।

    अन्य फिल्मों का कारोबार

    शुक्रवार को ‘हक’ को छोड़कर कोई भी फिल्म करोड़ रुपये में कारोबार नहीं कर पाई:

    फिल्मकलेक्शन (शुक्रवार)दिन
    परेश रावल की ‘द ताज स्‍टोरी’₹90 लाख8वां दिन
    आयुष्‍मान खुराना की ‘थामा’₹80 लाख18वां दिन
    ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्‍टर 1’₹60 लाख37वां दिन
    री-रिलीज ‘बाहुबली द एपिक’₹28 लाख
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments