भोजपुरी सुपरस्टार और छपरा से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने NDA नेताओं को चुनौती दी है और कहा है कि वह जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह तभी चुनाव नहीं लड़ेंगे, जब NDA नेता अपनी भाषा पर ध्यान दें और रोज़गार की बात करें। उन्होंने तेज प्रताप यादव के ‘नाचने वाली’ वाले बयान पर कहा, उन्हें जवाब देना जरूरी नहीं है।”
जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा.. खेसारी लाल यादव ने NDA को दी चुनौती
RELATED ARTICLES


