न्यूयॉर्क शहर में मेयर का चुनाव जीतने के बाद भारतवंशी जोहरान ममदानी के अभियान मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल है। यहाँ उनके सैकड़ों समर्थक इकट्ठा हुए हैं और उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं। भीड़ में कई समर्थकों ने “फ्री फ़िलिस्तीन” (Free Palestine) के नारे भी लगाए। ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर बनेंगे।
ममदानी की जीत पर लगे ‘फ्री फ़िलिस्तीन’ के नारे, सैकड़ों समर्थक इकट्ठा हुए
RELATED ARTICLES


