बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे हमले किए हैं। तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव पर महुआ के लोगों पर लाठीचार्ज कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कल वे (तेजस्वी यादव) महुआ गए थे और वहां का विधायक महुआ के लोगों पर लाठीचार्ज कराया। सामाजिक न्याय की बात करते हैं और गरीब जनता को पिटवा रहे हैं।” तेज प्रताप ने यह भी घोषणा की कि उनका अगला कार्यक्रम राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में है, जहां वह दो जगहों पर हेलीकॉप्टर उतारेंगे।
राहुल गांधी पर रोज़गार को लेकर निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया ‘मछली पकड़ने’ या ‘जलेबी बनाने’ जैसे बयानों और कार्यक्रमों पर तेज प्रताप ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रोज़गार की बात नहीं कर रहे हैं और देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं: “जिंदगी भर मछली ही पकड़ते रह जाएंगे और देश अंधकार में चला जाएगा। रोज़गार की बात करें, यहां रोज़गार मिल ही नहीं रहा। जलेबी छानने से, मछली पकड़ने से वही जानेंगे उन्हें रसोइया होना चाहिए था, नेतागिरी में क्यों आ गए।“
तेज प्रताप यादव ने रोज़गार के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि राज्य में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, जबकि नेता सिर्फ ऐसे कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। उनके ये बयान बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पारा चढ़ा सकते हैं।


