More
    HomeHindi NewsEntertainment'बाहुबली: द एपिक' ने तोड़ा रिकॉर्ड, री-रिलीज फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग!

    ‘बाहुबली: द एपिक’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, री-रिलीज फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग!

    एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) और सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ (Baahubali: The Epic) ने सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी करते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रच दिया है। ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूज़न’ को मिलाकर बनाए गए इस री-एडिटेड और रीमास्टर्ड वर्जन ने री-रिलीज (Re-Release) हुई फिल्मों की लिस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।


    पहले दिन का शानदार कलेक्शन

    31 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज हुई ‘बाहुबली: द एपिक’ ने पहले ही दिन शानदार कमाई दर्ज की।

    • भारत में पहले दिन की कुल कमाई: ₹10.4 करोड़ (लगभग)
      • इसमें ₹9.25 करोड़ ओपनिंग डे पर और स्पेशल स्क्रीनिंग से ₹1.15 करोड़ शामिल हैं।
    • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹16.35 करोड़ (लगभग)

    फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग (Advance Booking) में भी रिकॉर्ड बनाए थे। री-रिलीज हुई फिल्मों के लिए इसने ₹6 करोड़ से अधिक की प्री-सेल्स (Pre-Sales) की कमाई की थी।


    कई रिकॉर्ड टूटे

    ‘बाहुबली: द एपिक’ ने अपनी धमाकेदार ओपनिंग से री-रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं:

    • सबसे बड़ी री-रिलीज ओपनिंग: इसने पवन कल्याण की ‘गब्बर सिंह’ (₹5.08 करोड़) और थलपति विजय की ‘घिल्ली’ (₹4.87 करोड़) जैसी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़कर री-रिलीज फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
    • ‘बाहुबली 1’ का रिकॉर्ड तोड़ा: दिलचस्प बात यह है कि इस री-रिलीज वर्जन ने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) के ओपनिंग डे कलेक्शन (₹5.15 करोड़) को भी दोगुने से लगभग अधिक की कमाई करके पीछे छोड़ दिया है।

    लगभग 3 घंटे 45 मिनट की इस भव्य फिल्म को हाई-रेजॉल्यूशन, डॉल्बी साउंड और नए कलर ग्रेडिंग के साथ प्रस्तुत किया गया है, जिसने दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा दिया है। देशभर के सिनेमाघरों में प्रभास की इस एपिक गाथा को देखने के लिए फैंस की दीवानगी साफ नजर आ रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments