प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व के बाद अपनी पहली जनसभा को मुजफ्फरपुर में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर छठी मैय्या का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के छठ पूजा वाले बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने भारी भीड़ को देखकर दावा किया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सुशासन सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी ने छठ महापर्व के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह पर्व बिहार और देश का गौरव है।
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल कराने की कोशिश कर रही है। “कांग्रेस और राजद के लोग छठी मैय्या का अपमान कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इन लोगों ने छठ पूजा को ‘नौटंकी और ड्रामा’ बताया है, जो भगवान सूर्य को अर्घ्य देने वाले और 36 घंटे का निर्जला व्रत रखने वाले हर व्यक्ति की आस्था का अपमान है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार सैकड़ों वर्षों तक छठ मैय्या के इस अपमान को भूलने वाला नहीं है।
जंगलराज की पहचान और विकास पर फोकस
पीएम मोदी ने जंगलराज की पहचान बताते हुए RJD और कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। उन्होंने सवाल उठाया कि जिनका इतिहास जमीन कब्जाने, लालटेन युग में रखने, रेल लूटने और भ्रष्टाचार करने का रहा है, वो बिहार में उद्योग, बिजली और कानून का राज कैसे ला सकते हैं?
उन्होंने याद दिलाया कि जंगलराज में गाड़ियों के शोरूम बंद हो गए थे, क्योंकि “राजद के नेता अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम ही लूट लेते थे।” उन्होंने साल 2001 के गोलू अपहरण कांड का भी जिक्र किया, जहां मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने NDA का सुशासन देखा है, जिसके तहत आज राज्य में रेल के इंजन बन रहे हैं, डेयरी प्लांट लग रहे हैं और मखाना विश्व स्तर पर पहचान बना रहा है।
‘युवराजों’ पर सीधा हमला
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर ‘दो युवराज’ कहकर सीधा हमला बोला: एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है, वहीं दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है।” उन्होंने कहा कि ये दोनों ही हजारों करोड़ों के घोटाले पर जमानत पर चल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये दोनों युवराज उन्हें (पीएम मोदी) गंदी-गंदी गालियां देते हैं, क्योंकि उन्हें यह बर्दाश्त नहीं होता कि एक पिछड़े का बेटा और चाय बेचने वाला आज यहाँ तक पहुँच गया है।
राहुल गांधी ने ‘ड्रामा’ करने का आरोप लगाया था
राहुल गांधी ने दिल्ली की यमुना नदी के संदर्भ में आरोप लगाया कि पीएम मोदी के लिए छठ पर दिल्ली में यमुना के पास पाइप से साफ पानी लाकर तालाब बनाने का नाटक किया गया, जबकि यमुना की गंदगी और समस्या से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ वोट के लिए राजनीति करते हैं और दिखावा करते हैं। उन्होंने कहा, “अगर मोदी जी ड्रामा करना चाहते हैं, छठ पूजा का ड्रामा करना चाहते हैं, तो पानी आएगा, वीडियो कैमरा आएगा।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वोट के लिए स्टेज पर चढ़कर नाच भी सकते हैं।


