More
    HomeHindi NewsBusinessPM मोदी शानदार और मजबूत नेता, ट्रंप के बदले सुर, ट्रेड डील...

    PM मोदी शानदार और मजबूत नेता, ट्रंप के बदले सुर, ट्रेड डील पर भी दिए संकेत

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दक्षिण कोरिया में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) सम्मेलन की सीईओ वार्ता में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में भारत के साथ व्यापार समझौते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।

    पीएम मोदी की तारीफ: “जबरदस्त और मजबूत नेता”

    राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को “सबसे शानदार दिखने वाला व्यक्ति” करार दिया। उन्होंने मोदी को एक मजबूत और ज़बरदस्त नेता बताते हुए कहा कि वे “फादर की तरह” हैं। ट्रंप ने कहा, “पीएम मोदी ज़बरदस्त हैं। वे काफी मज़बूत नेता हैं।”

    संघर्ष रुकवाने का राग और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र

    ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने का दावा किया। उन्होंने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया, जो पुलवामा हमले के बाद शुरू किया गया था। ट्रंप ने दावा किया कि संघर्ष के दौरान पीएम मोदी ने एक मौके पर उनसे कहा था कि ‘हम लड़ते रहेंगे’। हालांकि, ट्रंप ने दावा किया कि उनके हस्तक्षेप के दो दिन बाद भारत ने अमेरिका को फ़ोन किया और अपने रवैये में नरमी दिखाई। उन्होंने इसे एक “बेहतरीन बात” बताया।

    इससे पहले, ट्रंप ने जापान में भी दावा किया था कि उन्होंने व्यापार की धमकी देकर संघर्ष रुकवाया था और दोनों देशों के बीच हुई झड़प में “सात नए खूबसूरत विमान” गिराए गए थे।

    व्यापार समझौते पर जल्द हस्ताक्षर के संकेत

    ट्रंप ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक संकेत दिए। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका जल्द ही व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने आयात शुल्क (टैरिफ) को अमेरिका की ताकत के तौर पर भी दर्शाया। उन्होंने कहा, “अगर आप भारत-पाकिस्तान को देखें तो मैं भारत के साथ व्यापार समझौता करने वाला हूं और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद सम्मान करता हूं।”

    ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के बीच पिछले कुछ महीनों से गहन वार्ताएं चल रही हैं।समझौते का पहला चरण लगभग तय माना जा रहा है और अब केवल दस्तावेजी भाषा पर सहमति बननी बाकी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments