More
    HomeHindi Newsआखिरी टेस्ट सिडनी में खेला था, क्या ODI में यहीं संन्यास लेंगे...

    आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला था, क्या ODI में यहीं संन्यास लेंगे विराट कोहली?

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच के साथ ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिटायरमेंट की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों में यह दिलचस्पी है कि क्या रेड बॉल क्रिकेट की तरह व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी सिडनी ही विराट का आखिरी मोर्चा साबित होने जा रहा है। विराट कोहली ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ही खेला था। उस मैच के बाद उन्होंने अचानक इंग्लैंड टूर से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज के पहले दोनों मैचों में विराट कोहली ‘डक’ (शून्य) पर आउट हुए हैं। इस खराब फॉर्म ने रिटायरमेंट की चर्चाओं को और हवा दे दी है।

    • एडिलेड में दूसरे वनडे में शून्य पर आउट होने के बावजूद, दर्शकों ने उन्हें ‘खड़े होकर सम्मान’ के साथ विदाई दी थी, जिसे उनके संभावित संन्यास से जोड़कर देखा जा रहा है।

    क्या आज आखिरी वनडे है?

    • यह मैच ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला हो सकता है।
    • जानकारों की निगाहें सिडनी मैच में कोहली की परफॉर्मेंस पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि अगर विराट सिडनी में भी फ्लॉप रहते हैं, तो वह टीम इंडिया से पूरी तरह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
    • वहीं, उनके सिडनी में कोई बड़ी पारी खेलने पर भी सम्मानजनक तरीके से विदाई लेने की संभावना जताई जा रही है।

    IPL से भी रिटायरमेंट की अटकलें:

    • विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द संन्यास की चर्चाएं उन रिपोर्ट्स से भी बल मिला है, जिनमें दावा किया गया है कि वह IPL 2026 से पहले RCB के साथ अपना कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं कर रहे हैं।
    • रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली IPL से भी रिटायरमेंट लेकर पूरी तरह ब्रिटेन शिफ्ट होने की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि, इन अटकलों की अभी तक विराट या RCB की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments