सोनीपत के खरखौदा में कोर्ट में पेशी पर जा रहे एक पिता और पुत्र की नेशनल हाईवे-334बी पर थाना कलां चौक के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोपालपुर निवासी धर्मबीर सिंह (50) और उनका पुत्र मोहित (25)। शुक्रवार सुबह करीब पौने दस बजे, थाना कलां चौक के पास, नेशनल हाईवे-334बी। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने पहले धर्मबीर और मोहित की बाइक को टक्कर मारकर गिराया, और फिर उन पर करीब 15 गोलियां चलाईं। गोली मोहित के हेलमेट के आर-पार भी हो गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या की वजह प्रतिशोध
- पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, यह डबल मर्डर पांच साल पुराने नितिन सैनी हत्याकांड का बदला लेने के लिए किया गया। मृतक मोहित पर वर्ष 2020 में हुई नितिन सैनी की हत्या का मुकदमा दर्ज था, और तभी से दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। मोहित के दादा (बुधराम) ने बताया कि पिछले साल 29 अक्तूबर को भी मोहित पर हमला हुआ था। हमलावर राजीनामा के बहाने मोहित के संपर्क में आए और फिर रंजिश में हत्या को अंजाम दिया।
हमलावर और फरार होने का तरीका:
- आरोपी: खरखौदा निवासी राहुल, रोहतक के हुमायूंपुर निवासी मनीष और एक अन्य अज्ञात युवक।
- वारदात के बाद हमलावरों की स्कॉर्पियो रेलिंग से टकराकर फंस गई। तीनों आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गए और रास्ते में तुर्कपुर निवासी सुरेश से हथियार के बल पर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए।
- पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित कर दी हैं।


