छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, CM विष्णुदेव साय से पूछना चाहता हूं कि क्या आपके पास कोई नीति, कोई कार्यक्रम है? यहां के नक्सली महाराष्ट्र, तेलंगाना या आंध्रप्रदेश में आत्मसमर्पण करते हैं। आपके यहां क्यों नहीं करते? आपकी नीति अच्छी है तो आत्मसमर्पण वहां क्यों करते हैं।” नक्सलवाद से निपटने की सरकार की रणनीति पर उँगली उठाई।
नक्सली छग में क्यों नहीं करते आत्मसमर्पण? बघेल का साय सरकार से सवाल
RELATED ARTICLES