लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह मढ़ौरा में नामांकन संबंधी त्रुटि के कारण बगैर चुनाव लड़े ही हार गईं। इसी तरह, सुगौली से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह निबंधित पार्टी न होने के कारण 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता थी, पर वह केवल एक प्रस्तावक के साथ गए, जिससे उनका आवेदन खारिज हो गया।
मढ़ौरा में LJP की सीमा सिंह; सुगौली में VIP प्रत्याशी की बगैर लड़े हार!
RELATED ARTICLES