बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ के हर नए लुक को लेकर फैंस के दिलो में गजब की बेताबी रहती है। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में अपनी एक के बाद एक फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। शाहरुख खान की दमदार वापसी की सभी फैन हो गए। ‘पठान, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के हिट होने के बाद शाहरुख खान का नाम कई फिल्मों के साथ जोड़ा जा रहा है।
सामने आया शाहरुख़ का न्यू लुक
लेकिन अभी तक शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर कोई भी अधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है। इन सब के बीच शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक नई तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में शाहरुख खान एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अभी हाल ही में शाहरुख खान ने अल्लू अर्जुन के बेटे अल्लू अयान के डांस पर रिएक्शन दिया था। इसके बाद अब शाहरुख खान ने अपना नया लुक भी शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/C3xs9JrvJFh/?utm_source=ig_web_copy_link
सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर
इस लुक में शाहरुख खान शर्टलेस दिखाई दिए। शाहरुख खान अपनी नई तस्वीर में अपने बेटे आर्यन खान के क्लोथिंग ब्रांड को प्रमोशन करते नजर आए। शाहरुख खान के शर्टलेस लुक के साथ-साथ उनकी रिम्स भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। शाहरुख खान ने जो पोस्ट शेयर की है उसका केप्शन भी काफी मजेदार है। शाहरुख खान की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है।