More
    HomeHindi News'एशिया कप में यह नहीं होना चाहिए था... ट्रॉफी विवाद पर मोहसिन...

    ‘एशिया कप में यह नहीं होना चाहिए था… ट्रॉफी विवाद पर मोहसिन नकवी ने BCCI से मांगी माफी

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आखिरकार एशिया कप फाइनल में हुए ट्रॉफी विवाद और भारतीय खिलाड़ियों के प्रति लगाए गए आरोपों पर माफी मांग ली है। भारतीय टीम से हारने के बाद नकवी की ओर से ट्रॉफी नहीं सौंपने का ड्रामा किया गया था, जिसके बाद उनकी वैश्विक स्तर पर और पाकिस्तान में भी खूब आलोचना हुई थी।


    क्या था एशिया कप ट्रॉफी विवाद?

    एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की जीत के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी का इंतजार हो रहा था, तभी यह विवाद खड़ा हुआ।

    • नकवी की ज़िद: प्रोटोकॉल के बावजूद, मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने हाथों से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को देने की ज़िद पर अड़े रहे।
    • भारत का रुख: भारतीय टीम ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे नकवी के हाथ से विनिंग ट्रॉफी नहीं लेंगे।
    • परिणाम: जब भारतीय टीम ने नकवी को भाव नहीं दिया, तो वह मैदान पर अकेले पड़ गए। उन्होंने ट्रॉफी अपने आदमियों को वापस लौटा दी और खुद मैदान से गायब हो गए।
    • ट्रॉफी ले गए होटल: हद तो तब हो गई जब नकवी एशिया कप की ट्रॉफी और मेडल को अपने होटल लेकर चले गए, जबकि प्रोटोकॉल के अनुसार इसे ACC के ऑफिस में होना चाहिए था।

    इस हरकत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही स्टेज पर खूब जश्न मनाया, और स्टेडियम में नकवी और पाकिस्तान की खूब हूटिंग हुई थी।


    BCCI का एक्शन और नकवी की माफी

    मोहसिन नकवी के इस व्यवहार के बाद बीसीसीआई (BCCI) एक्शन मोड में आ गया था। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे राजीव शुक्ला ने एक दिन पहले ही नकवी को लताड़ लगाई थी। बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया था कि नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल की आगामी बैठक में अपनी हरकतों का जवाब देना होगा।

    इस बढ़ते दबाव के बाद नकवी झुक गए हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि “एशिया कप में यह नहीं होना चाहिए था…” उन्होंने ट्रॉफी ड्रामे और भारतीय प्लेयर्स के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर माफी मांगी है। माफी मांगने के बाद नकवी ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी ले जाने को कहा है। नकवी की इस माफी को भारत के आगे घुटने टेकने के तौर पर देखा जा रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments