More
    HomeHindi NewsDelhi NewsRSS शताब्दी समारोह में पहुंचे PM मोदी.. स्मारक सिक्का और डाक टिकट...

    RSS शताब्दी समारोह में पहुंचे PM मोदी.. स्मारक सिक्का और डाक टिकट किया जारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम में स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया। यह डाक टिकट और सिक्का राष्ट्र के प्रति संघ के 100 वर्षों के योगदान को दर्शाता है।


    पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए हाल ही में दिवंगत हुए संघ के पुराने स्वयंसेवक विजय कुमार मल्होत्रा को श्रद्धांजलि दी।

    आरएसएस की गौरवशाली यात्रा

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि विजयादशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 गौरवशाली वर्ष पूरे हो रहे हैं।

    उन्होंने RSS की सराहना करते हुए कहा कि, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा त्याग, निःस्वार्थ सेवा, राष्ट्र निर्माण और अनुशासन की अद्भुत मिसाल है।

    पीएम मोदी ने स्वयं को इस शताब्दी समारोह का हिस्सा बनकर अत्यंत गौरवान्वित महसूस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि देशभर में RSS के लाखों स्वयंसेवक पिछली एक सदी से ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ देश की सेवा में समर्पित रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments