More
    HomeHindi NewsCrimeहाथ जोड़कर बोले बरेली के उपद्रवी; बहकावे में आ गए थे, अब...

    हाथ जोड़कर बोले बरेली के उपद्रवी; बहकावे में आ गए थे, अब जीवन में कभी ऐसा नहीं करेंगे

    उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने रविवार को 22 और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। अब तक मौलाना तौकीर रजा खां समेत कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


    उपद्रवियों ने मांगी माफी

    एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 22 आरोपियों में से 16 पर बवाल करने और छह पर मौलाना तौकीर रजा खां की गिरफ्तारी के बाद लोगों को भड़काने का आरोप है। पुलिस ने जब इन आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया, तो उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वे ‘बहकावे में आ गए थे’ और अब ‘जीवन में कभी ऐसा नहीं करेंगे’

    गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपी नौजवान हैं। हालांकि, चक महमूद निवासी मोईन उर्फ चोटीकटवा के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और वह पहले भी शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर चुका है।


    पुलिसकर्मियों पर पथराव और आगे की कार्रवाई

    शुक्रवार को हुई हिंसा में भीड़ की ओर से किए गए पथराव और फायरिंग में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस मामले में पाँच थानों (कोतवाली, बारादरी, किला, कैंट और प्रेमनगर) में कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें 125 लोगों को नामजद और तीन हजार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

    प्रशासन अब सात थाना क्षेत्रों के चार पार्षदों सहित 76 लोगों की भूमिका की जांच कर रहा है, जिन्होंने कथित तौर पर प्रशासन की मनाही के बावजूद भीड़ को खलील स्कूल तिराहे की ओर भेजा था।


    शहर में हालात सामान्य

    बवाल के तीसरे दिन रविवार को शहर के हालात काफी हद तक सामान्य हो गए थे। सोमवार को बाजार में आम दिनों की तरह चहल-पहल है। एसएसपी और एसपी सिटी ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया और लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। पुलिस ड्रोन कैमरों से भी निगरानी कर रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments