More
    HomeHindi NewsEntertainment'कांतारा चैप्टर 1' की एडवांस बुकिंग शुरू.. इस फिल्म से होगी क्लैश

    ‘कांतारा चैप्टर 1’ की एडवांस बुकिंग शुरू.. इस फिल्म से होगी क्लैश

    अभिनेता ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) 02 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर बंपर कमाई कर सकती है।


    एडवांस बुकिंग का शुरुआती हाल

    फिल्म की एडवांस बुकिंग में सबसे शानदार प्रदर्शन कन्नड़ भाषी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। खबर लिखे जाने तक, सैकनिल्क से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, देशभर में ‘कांतारा चैप्टर 1’ के 1,05,101 टिकट बिक चुके हैं।

    • इन टिकटों से करीब 4 करोड़ रुपये (₹4,00,27,185) का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है।
    • यह बुकिंग लगभग 1389 शो के लिए हुई है।
    भाषाग्रॉस (रुपये)टिकट संख्या
    कन्नड़3,99,91,3351,04,927
    तेलुगु9504
    हिंदी34,900170
    ऑल इंडिया4,00,27,1851,05,101

    कन्नड़ भाषा में 1,04,927 टिकट बिक चुके हैं, जबकि हिंदी पट्टी में 34,900 रुपये के साथ लगभग 170 टिकट बिके हैं। तेलुगु भाषी क्षेत्रों में बुकिंग काफी सुस्त है।


    बॉक्स ऑफिस क्लैश और कास्ट

    • क्लैश: बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का मुकाबला वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से होगा। दोनों फिल्में 02 अक्तूबर को आमने-सामने होंगी।
    • कास्ट: यह फिल्म साल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल (पहला हिस्सा) है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम और प्रमोद शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments