More
    HomeHindi NewsEntertainment'द पैराडाइज' में मोहन बाबू की दमदार एंट्री, जानें कब रिलीज़ हो...

    ‘द पैराडाइज’ में मोहन बाबू की दमदार एंट्री, जानें कब रिलीज़ हो रही नानी की फिल्म

    साउथ स्टार नानी की आगामी पैन इंडिया फिल्म ‘द पैराडाइज’ की कास्ट में दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू की एंट्री हुई है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए फिल्म में उनके खतरनाक किरदार का फर्स्ट लुक भी जारी किया है।


    ‘शिकंजा मालिक’ के रूप में खतरनाक लुक

    मेकर्स द्वारा जारी पोस्टर में मोहन बाबू बेहद खतरनाक विलेन के अंदाज़ में नजर आ रहे हैं।

    • पोस्टर में वह एक बड़ी कुर्सी पर बैठे हैं, उनके हाथ खून से सने हैं और वह सामने रखी तलवार पर हाथ टिकाए हुए हैं।
    • ग्रे बालों, ब्लैक चश्मा और हाथ में घड़ी पहने मोहन बाबू का लुक काफी दमदार है।
    • मेकर्स ने उनके किरदार का नाम ‘शिकंजा मालिक’ बताया है और उन्हें ‘सिनेमा का काला भगवान’ कहकर संबोधित किया है। इससे स्पष्ट होता है कि मोहन बाबू फिल्म में एक शक्तिशाली और क्रूर विलेन की भूमिका निभाएंगे।

    नानी ने किया स्वागत

    फिल्म के लीड एक्टर नानी ने भी मोहन बाबू का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया।

    नानी ने लिखा, “महान नायक होते हैं और महान खलनायक भी। वो यह भी हैं, वह भी हैं और बहुत कुछ हैं। वह आपको एक बार फिर याद दिलाने के लिए यहां है कि वह क्यों महान हैं।”

    फिल्म की रिलीज़

    ‘द पैराडाइज’ एक बड़ी पैन इंडिया फिल्म है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी के साथ-साथ स्पैनिश भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments