More
    HomeHindi NewsICC ने खारिज की रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग.. अब क्या...

    ICC ने खारिज की रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग.. अब क्या करेगा PCB?

    एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद ‘हैंडशेक विवाद’ को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक और झटका लगा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को PCB की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की बात कही गई थी।


    ICC ने की मांग खारिज

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ICC ने मामले की जांच के बाद PCB को जवाब भेजा कि पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया जाएगा और उनकी अपील को खारिज कर दिया गया है। जिम्बाब्वे के 69 वर्षीय पायक्रॉफ्ट बुधवार को पाकिस्तान के अगले मैच में भी रेफरी की भूमिका निभाएंगे, जो यूएई के खिलाफ खेला जाएगा। यह फैसला पाकिस्तान के लिए एक बड़ी निराशा है, जिसने लगातार इस मुद्दे को उठाया है।


    पाकिस्तान का आरोप और ICC का रुख

    PCB ने आरोप लगाया था कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने ही टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने को कहा था। PCB के टीम मैनेजर नावेद चीमा ने भी कहा था कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही टीम शीट का आदान-प्रदान नहीं हुआ।

    हालांकि, ICC ने इस आरोप को निराधार मानते हुए इसे खारिज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के कुछ अधिकारियों को भी इस बात की पहले से जानकारी थी कि दोनों कप्तान मैच के बाद हाथ नहीं मिलाएंगे, लेकिन इसके बावजूद PCB ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया। PCB ने यह भी आरोप लगाया था कि भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार कर आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन किया है। लेकिन, नियमों के अनुसार हाथ मिलाना एक परंपरा है, कोई अनिवार्य नियम नहीं।

    यह फैसला पाकिस्तान के लिए एक बड़ी किरकिरी है और इससे साफ हो गया है कि इस पूरे मामले में उसका रुख कमजोर था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments