कतर के बाद, अब इजरायल ने यमन पर भी हवाई हमले किए हैं। बुधवार को इजरायल ने यमन की राजधानी सना समेत कई हिस्सों में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया। माना जा रहा है कि यह हमला हूतियों द्वारा हाल ही में इजरायल पर किए गए हमलों का जवाब है।
हमलों में हुआ भारी नुकसान
यमन के सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इन हवाई हमलों में सैन्य ठिकानों और एक ईंधन स्टेशन को निशाना बनाया गया। हूती नियंत्रित चैनल ‘अल-मसीराह’ ने बताया कि एक हमले में हूती सैन्य मुख्यालय को निशाना बनाया गया, जिससे कई लोग हताहत हुए। सैन्य मुख्यालय के पास के मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इन हमलों में हूती विद्रोहियों को भारी क्षति पहुंचने की आशंका है।
हूती विद्रोही, जिन्हें ईरान का समर्थन प्राप्त है, गाजा पट्टी में हमास और फलस्तीनियों के समर्थन में इजरायल पर लगातार हमले करते रहे हैं। इजरायल पहले भी हूतियों द्वारा दागे गए मिसाइलों और ड्रोन के जवाब में हवाई हमले कर चुका है।
गाजा में भी जारी है तनाव
इन हमलों के बीच, गाजा में भी तनाव जारी है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इजरायली गोलाबारी में 41 और लोगों की मौत हुई है। इनमें 12 वे लोग भी शामिल हैं जो मानवीय सहायता की तलाश में थे। इसके अलावा, 184 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इजरायल और हूतियों के बीच यह बढ़ता टकराव मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा सकता है।