प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों के मंच से उनकी दिवंगत मां का अपमान किया गया और उन्हें अपशब्द कहे गए। उन्होंने इसे सिर्फ अपनी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान बताया।
पीएम मोदी ने कहा, “बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मेरी उस मां को, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और जो अब इस दुनिया में नहीं है, RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं।” उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि यह देखकर और सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने आगे कहा, “मैं बिहार की जनता के सामने मां को गाली देने वालों से कहना चाहता हूं कि मोदी तो तुम्हें एक बार माफ कर भी देगा, लेकिन भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है।”
प्रधानमंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गरीब मां की तपस्या और उसके बेटे की पीड़ा को “शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज” नहीं समझ सकते। उन्होंने कहा कि ये लोग सत्ता को अपने परिवार की विरासत समझते हैं और इन्हें एक पिछड़ा या अति-पिछड़ा कामदार व्यक्ति का आगे बढ़ना रास नहीं आता। पीएम मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के बेटे को प्रधानसेवक बनाकर इन ‘नामदारों’ को जवाब दिया है।
बिहार की लाखों माताओं-बहनों से अपने दिल का दुख साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें देश सेवा के लिए अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था। उसी मां के अपमान को झेलने के लिए वह बिहार की माताओं-बहनों से आशीर्वाद मांग रहे हैं।