More
    HomeHindi Newsहमें फांसी पर क्यों लटकाना चाहते हो? शमी ने तलाक पर कहा,...

    हमें फांसी पर क्यों लटकाना चाहते हो? शमी ने तलाक पर कहा, युजवेंद्र और धवन पर यह बोले

    भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की है। एक हालिया इंटरव्यू में जब उनसे उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां के साथ शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि उन्हें किसी भी बात का कोई पछतावा नहीं है। शमी ने कहा, “जो बीत गया उसे पीछे छोड़ दो। मुझे अतीत पर कोई पछतावा नहीं है।”


    ‘मुझे फांसी पर क्यों लटकाना चाहते हो?’

    शमी ने जोर देकर कहा कि वह अपनी ऊर्जा को क्रिकेट में लगाना चाहते हैं, न कि निजी विवादों में। उन्होंने कहा कि वह किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहते हैं, और चाहते हैं कि उनकी पहचान सिर्फ उनके खेल से हो। उन्होंने कहा, “मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता, न खुद को और न ही दूसरों को।”

    जब उनसे अन्य क्रिकेटरों, जैसे शिखर धवन और युजवेंद्र चहल के वैवाहिक विवादों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “ये आपका काम है इन बातों की पड़ताल करना। हमें फांसी पर क्यों लटकाना चाहते हो? दूसरी तरफ भी देखो।”

    शमी ने साफ किया कि वह सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देता हूं, विवादों पर नहीं।” शमी अदालत के आदेशों का पालन कर रहे हैं और अपनी कानूनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। उनका संदेश साफ है कि वह चाहते हैं कि लोग उनके खेल को जानें, न कि उनके व्यक्तिगत जीवन के विवादों को।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments