बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल और मशहूर प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (YRF) के बीच 30 साल से चली आ रही पुरानी रार अब खत्म होती दिख रही है। सनी देओल को पहली बार यशराज स्टूडियो के बाहर देखा गया, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच सुलह हो गई है। हालांकि, इस मुलाकात की वजह कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि एक और दिलचस्प कारण है।
दरअसल, 1993 की सुपरहिट फिल्म ‘डर’ के बाद से ही सनी देओल और YRF के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे। उस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में थे, लेकिन शाहरुख खान के किरदार को ज्यादा तवज्जो मिलने से वह नाराज हो गए थे। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने यश चोपड़ा और उनके प्रोडक्शन हाउस से दूरी बना ली थी।
अब, 30 साल बाद जब सनी देओल ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अपने करियर के शिखर पर हैं, तो उनकी YRF स्टूडियो में मौजूदगी ने सबको चौंका दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल वहां किसी फिल्म की मीटिंग के लिए नहीं, बल्कि संगीतकार मिथुन से मिलने गए थे। मिथुन इन दिनों ‘यशराज स्टूडियो’ में अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के म्यूजिक पर काम कर रहे हैं। पहले यह मुलाकात सनी देओल के अपने स्टूडियो में होनी थी, लेकिन मिथुन के व्यस्त होने के कारण सनी देओल खुद उनसे मिलने पहुंच गए।
यह मुलाकात भले ही किसी फिल्म के लिए न हो, लेकिन दोनों के बीच जमी बर्फ पिघलने का संकेत जरूर देती है। ‘गदर 2’ की अपार सफलता के बाद कई पुराने रिश्ते फिर से जुड़ रहे हैं। सनी और यशराज फिल्म्स के बीच की यह सुलह बॉलीवुड में एक नए अध्याय की शुरुआत कर सकती है, जिससे भविष्य में दोनों के बीच किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम होने की उम्मीद बढ़ गई है।