More
    HomeHindi NewsBihar Newsराहुल बोले-ये बिहार का चुनाव चोरी करेंगे.. लालू ने कहा-चोरों को हटाएं,...

    राहुल बोले-ये बिहार का चुनाव चोरी करेंगे.. लालू ने कहा-चोरों को हटाएं, भाजपा को भगाएं

    बिहार के सासाराम से विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोडक़र, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें। हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि जब हमने जांच की, सभी रिकॉर्ड निकाले तो हमें पता चला कि कर्नाटक में एक विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट चुराए गए थे और इन वोटों के कारण भाजपा ने कर्नाटक में लोकसभा सीट जीती। जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा, तो चुनाव आयोग ने हमसे हलफनामा मांगा। भाजपा के लोगों से हलफनामा नहीं मांगा जाता है। यह उनका डेटा है, उनके आंकड़े हैं लेकिन वे मुझसे हलफनामा मांग रहे हैं। राहुल ने कहा कि हमने उनसे सीसीटीवी फुटेज मांगी लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

    भाजपा को सत्ता में मत आने दीजिए : लालू

    राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि चोरों को हटाएं, भाजपा को भगाएं, और हमें जिताएं। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता में मत आने दीजिए। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खरगे और आप सभी एक हो जाएं, इन्हें उखाडक़र फेंक दें, लोकतंत्र बचाएं।

    20 जिलों से होकर 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यात्रा

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बिहार लोकशाही की जन्मभूमि है। राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हो रही है। यह यात्रा 16 दिनों में 20 जिलों से होकर 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसका समापन 1 सितंबर को ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा। तेजस्वी यादव और तमाम नेता इसमें हिस्सा लेंगे। आप अपने हित में, देश हित में, संविधान बचाने के लिए की जा रही इस यात्रा का समर्थन करें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments