More
    HomeHindi NewsDelhi Newsवैश्विक आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहा है, मैं दीवार बनके खड़ा हूं, जानें...

    वैश्विक आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहा है, मैं दीवार बनके खड़ा हूं, जानें मोदी ने किसे ललकारा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से अमेरिका और ट्रंप को जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के किसान, मछुआरे और पशुपालकों से जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनके खड़ा है। भारत अपने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के संबंध में कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा। नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बड़े अनुभव के साथ कहता हूं कि किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए, अपनी ऊर्जा हमें नहीं खपानी है। हमें पूरी ऊर्जा के साथ हमारी लकीर को लंबा करना है। पीएम ने कहा कि अगर हम ऐसा करेंगे तो दुनिया हमारा लोहा मानेगी। उन्होंने चिंता जताई कि आज जब वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, तो यह समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोने ना बैठें। हिम्मत के साथ हम अपनी लकीर को लंबी करें। अगर यह रास्ता हमने चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता है।

    भारत मछली उत्पादन में दुनिया में दूसरे नंबर पर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल अनाज के उत्पादन में मेरे देश के किसानों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये सामथ्र्य है मेरे देश का। उतनी ही जमीन लेकिन व्यवस्थाएं बदली, पानी पहुंचने लगा, अच्छे बीज मिलने लगे। आज भारत मछली उत्पादन में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि आज भारत चावल, गेहूं, फल और सब्जी के उत्पादन में भी दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है।

    गरीबी हटाओ के नारे देश ने बहुत सुने

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबी हटाओ के नारे देश ने बहुत सुने हैं, लाल किले से भी सुने हैं। देश सुन-सुन कर थक गया था। देश ने मान लिया था कि गरीबी हट नहीं सकती है। जब हम योजनाओं को गरीब के घर तक लेकर जाते हैं, तब मेरे देश के 25 करोड़ गरीब गरीबी को परास्त कर गरीबी से बाहर निकल कर नया इतिहास बनाते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments