भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज पहले दिन का खेल जारी है। और दूसरा सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर एक 198 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर जो रूट 67 और बेन फोक्स 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
दूसरे सेशन में भारत को नहीं मिली एक भी सफलता
भारतीय टीम ने पहले सेशन में ही 5 विकेट झटक लिए थे। लेकिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और बेन फोक्स ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को एक भी विकेट हासिल करने का मौका नहीं दिया। रूट और फोक्स इस वक्त शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।


