More
    HomeHindi NewsDelhi Newsउधर आतंक का आका रोता है, इधर ये..! काशी से पीएम मोदी...

    उधर आतंक का आका रोता है, इधर ये..! काशी से पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें

    उप्र के वाराणसी से पीएम मोदी ने 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं। जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है। मोदी ने कहा कि आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। जब पिछले दिनों 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई, मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था। मोदी ने कहा कि तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीडि़त परिवारों को ये दुख सहने की हिम्मत दें। मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वह भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।

    भारत पर जो वार करेगा, वह पाताल में भी नहीं बचेगा

    मोदी ने कहा कि शिव का एक रूप कल्याण है तो दूसरा रौद्र रूप है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है। भारत पर जो वार करेगा, वह पाताल में भी नहीं बचेगा लेकिन दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश में कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस पार्टी और उनके चेले, दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

    कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा

    पीएम ने कहा कि पाकिस्तान का ये दुख कांग्रेस, सपा से सहन नहीं हो रहा है। उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं। कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। मोदी ने पूछा कि क्या सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है? कांग्रेस की तरह वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा? पीएम ने कहा कि यह वही लोग हैं जो उत्तर प्रदेश में जब सत्ता में थे तो आतंकियों को क्लीन चिट देते थे। यही कारण है कि इन्हें आतंकियों के मारे जाने, ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भी परेशानी होती है। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर हुई एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। आज पीएम किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments