More
    HomeHindi NewsDelhi News'सरकार बहुत निकम्मी होती है.. इनके भरोसे कोई काम; जानें गडकरी ने...

    ‘सरकार बहुत निकम्मी होती है.. इनके भरोसे कोई काम; जानें गडकरी ने किस पर निकाली भड़ास?

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। शनिवार को नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक बार फिर ऐसा बयान दिया, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। गडकरी ने कहा, “सरकार बहुत निकम्मी होती है..।” उनके इस बयान को नौकरशाही और सरकारी कार्यप्रणाली पर उनकी भड़ास के तौर पर देखा जा रहा है।

    दरअसल, गडकरी नागपुर में खेल स्टेडियम बनाने की अपनी इच्छा व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी बहुत इच्छा है कि नागपुर में 300 खेल स्टेडियम बनाए जाएं, लेकिन चार साल के अनुभव के बाद उन्हें यह समझ में आया है कि “सरकार जो चीज होती है, बहुत निकम्मी होती है।” उन्होंने आगे कहा कि “कॉरपोरेशन, एनआईटी (नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट) इनके भरोसे कोई काम नहीं होता। ये चलते गाड़ी को पंक्चर करने का एक्सपर्टाइज उनके पास होता है।”

    फुकटों का बाजार होता है पूरा

    गडकरी के इस बयान से साफ है कि वह सरकारी तंत्र में व्याप्त अकर्मण्यता और लालफीताशाही से खासे नाराज हैं। उनका इशारा सीधे तौर पर उन अधिकारियों और प्रक्रियाओं पर था, जो विकास परियोजनाओं में अनावश्यक बाधाएं उत्पन्न करते हैं और काम को धीमा कर देते हैं। उन्होंने यह भी तंज कसा कि “फोकट में कभी सिखाना नहीं चाहिए। मैं तो राजनीति में हूं यहां तो फुकटों का बाजार होता है पूरा। हर चीज फोकट में चाहिए। मैं नहीं देता फकट में।” यह टिप्पणी मुफ्त की रेवड़ियों की राजनीति और कामचोरी की प्रवृत्ति पर भी उनकी नाराजगी को दर्शाती है।

    यह पहला मौका नहीं है जब गडकरी ने इस तरह का बयान दिया हो। वह पहले भी कई मौकों पर सरकारी तंत्र की खामियों और भ्रष्टाचार पर खुलकर अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं। उनके इस ताजा बयान को मोदी सरकार की कार्यशैली पर भी परोक्ष हमला माना जा रहा है, हालांकि गडकरी के बयान अक्सर उनके व्यक्तिगत अनुभव और कार्यशैली को दर्शाते हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments